‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया की वापसी, नए पॉडकास्ट में जीवन की चुनौतियों पर की चर्चा
फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद के एक महीने से ज्यादा समय बाद अपने चैनल टीआरएस पर एक नया पॉडकास्ट जारी किया है। इस बार उन्होंने बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की चुनौतियों और कठिन दौर के बारे में खुलकर चर्चा की। रणवीर ने भिक्षु के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनसे मुलाकात ने उन्हें ज्ञान और करुणा के वास्तविक अर्थ को समझने में मदद की।
अपने हालिया संघर्षों को स्वीकार करते हुए रणवीर ने कहा, “हम पहले भी दो बार मिल चुके हैं, सर, और आप हमेशा ऐसे समय में आए हैं, जब मैं कठिनाइयों से जूझ रहा था। इस बार मैं एक ऐसी चुनौती का सामना कर रहा हूं, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इसलिए मैं बहुत आभारी हूं।”
जैसे ही रणवीर ने इस पॉडकास्ट की झलक सोशल मीडिया पर साझा की, नेटिजन्स ने कमेंट बॉक्स में उनकी हौसला-अफजाई की और मजबूती से वापसी करने का संदेश दिया।
View this post on Instagram
हाल ही में, रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस से “एक और मौका” मांगा और वादा किया कि वह “अधिक जिम्मेदारी” के साथ कंटेंट बनाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर संभव हो तो कृपया अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए। कंटेंट क्रिएशन और पॉडकास्टिंग मेरा जुनून है। भारतीय इतिहास और संस्कृति को जानना और उसे साझा करना मुझे बेहद पसंद है।”
उन्होंने अपने कठिन दौर पर बात करते हुए कहा, “जब मेरा मानसिक स्वास्थ्य खराब था, तब ध्यान, साधना और प्रार्थना ने मुझे सहारा दिया। अंत में, सिर्फ भगवान ही आपके साथ होते हैं। इसलिए मैं इस दौर को सजा नहीं, बल्कि एक सीख और बदलाव के रूप में देख रहा हूं।”
रणवीर ने यह भी कहा कि वह अपने काम के जरिए देश में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, “अगले 10, 20, 30 सालों में, हम अपने कंटेंट और काम के जरिए देश को बदलने की दिशा में काम करेंगे। पॉडकास्ट की क्वालिटी और भी बेहतर होगी।”
रणवीर इलाहाबादिया की इस वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और उनके नए कंटेंट का इंतजार कर रहे हैं।