गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Mom To Be कियारा आडवाणी ने अपनी आंखों का जादू चलाया, खूबसूरत आई मेकअप में दिलकश अदाओं से किया सबका दिल दीवाना

हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो जोड़ी सोक्स के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर अपने पेरेंट बनने की खुशखबरी दी। इस पोस्ट के जरिए कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस को एक नई खुशखबरी दी, जो कि 29 फरवरी 2025 को शेयर की गई। इसके दो दिन पहले, 27 फरवरी को कियारा ने अपने कुछ शानदार फोटोज शेयर किए थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं।

कियारा का फैशन जितना क्लासी होता है, उनका मेकअप भी उतना ही फैबुलस होता है। इस हसीना ने हाल ही में शेयर की गई फोटोज में ऐसा मेकअप किया है कि देखते ही देखने वालों की नजरें थम जाएं। खासतौर पर उनका आई मेकअप बेहद आकर्षक था। कियारा ने इस बार अपनी आंखों पर ऐसा जादू चलाया था कि लड़कियां उनकी और बड़ी फैन हो जाएं।

कियारा का हालिया लुक एक ब्लैक आउटफिट में था, जो उनकी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देने से पहले का फोटोशूट था। इस लुक का सबसे खास हिस्सा उनका बोल्ड और ट्रेंडी आई मेकअप था। कियारा ने अपनी लोअर आईलिड पर विंग स्टाइल आईलाइनर लगाया था, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक हो गया। साथ ही, स्मोकी आई मेकअप ने उनकी आंखों को और भी दिलकश बना दिया था, जिससे कोई भी उन्हें देखकर नजरे नहीं हटा पाता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इसके अलावा, कियारा के ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट ने भी काफी ध्यान खींचा। उन्होंने सफेद नेल पॉलिश पर ब्लैक नेल पॉलिश से ‘AMOR’ लिखा था, जो कि ‘प्यार’ का मतलब होता है। इस तरह, कियारा ने न सिर्फ अपने लुक को बल्कि अपने प्यार को भी अपनी तस्वीरों के जरिए सबके साथ साझा किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles