मंगलवार, अप्रैल 22, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘मुफासा: द लायन किंग’ की OTT रिलीज डेट: होली के बाद घर में गूंजेगी दहाड़, जानें कब और कहां देख सकते हैं

अगर भारतीय दर्शकों की बात करें, तो ‘मुफासा’ फ्रेंचाइजी को हमेशा से खास प्यार मिला है। अब इसकी नई फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ थिएटर्स के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। अगर आपने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, तो अब आप इसे घर बैठे अपने परिवार और बच्चों के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

डिज्नी की यह एनिमेटेड फिल्म 26 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए इसने $709 मिलियन (करीब 61,84,75,94,350 भारतीय रुपये) का कारोबार किया था।

शाहरुख, अबराम और आर्यन का वॉयस ओवर

यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। यह 2019 की ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल और 1994 में आई क्लासिक फिल्म का रीमेक भी है। हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने सिंबा, अबराम खान ने यंग मुफासा, संजय मिश्रा ने पुंबा और श्रेयस तलपड़े ने टिमोन के लिए आवाज दी है।

डायरेक्टर और प्रोडक्शन

‘Mufasa: The Lion King’ को Barry Jenkins ने डायरेक्ट किया है और इसे Walt Disney Pictures ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले Jeff Nathanson ने लिखा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles