इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद असफल साबित हुई। दर्शकों और समीक्षकों दोनों से इसे नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक कि ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई। हालांकि, इन सबके बीच महिमा चौधरी की राय अलग है।
महिमा, जिन्होंने फिल्म में खुशी कपूर की मां नीलू जयसिंह का किरदार निभाया है, ने ‘नादानियां’ को मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियाओं की तुलना रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से कर दी। एक इंटरव्यू में जब उनसे सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठ रहे सवालों पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हर फिल्म को लेकर अलग-अलग राय होती है, जैसा कि ‘एनिमल’ के साथ भी देखा गया था।
महिमा ने कहा, “नेगेटिव रिव्यू मिलना कोई नई बात नहीं है। हर दर्शक की पसंद अलग होती है। कुछ लोग रियलिस्टिक सिनेमा पसंद करते हैं, तो कुछ काल्पनिक। मैं भी कभी-कभी गंभीर फिल्में देखना चाहती हूं और कभी हल्की-फुल्की। यह सिलसिला हमेशा चलता रहेगा।”
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके दोस्त और परिवारवालों ने फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “फिल्म रिलीज के बाद मैंने अपने कुछ करीबियों से बात की और अधिकतर ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें पसंद आई। मुझे अपने डीएम में भी काफी प्यार और पॉजिटिव मैसेज मिल रहे हैं।”
बता दें कि ‘नादानियां’ 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और महिमा चौधरी के अलावा दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, मीजान जाफरी, अर्चना पूरन सिंह और अपूर्व मखीजा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है, जबकि करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है।