गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“ना सिकंदर, ना छावा और जाट: बॉबी देओल की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, 100 दिनों से नहीं उतरी थिएटर से”

अभिनेता बालकृष्ण और प्रज्ञा जायसवाल की फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। बॉबी कोली के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की सफलता में संगीत निर्देशक थमन एस का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने फिल्म के पोस्टर को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर कर इसकी 100 दिन की उपलब्धि को सेलिब्रेट किया। यह फिल्म 12 जनवरी को संक्रांति के त्योहार पर रिलीज हुई थी और बालकृष्ण की चौथी फिल्म है, जिसने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे किए हैं। इससे पहले उनकी तीन अन्य फिल्में ‘अखंड’, ‘वीरासिम्हा रेड्डी’ और ‘भगवंत केसरी’ भी बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन चली थीं।

थमन ने ‘एक्स’ पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “डाकू महाराज 100।” फिल्म की सफलता से खुश होकर, बालकृष्ण ने फरवरी में थमन को एक पोर्श कार भेंट की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। थमन, जिन्होंने ‘अखंड’, ‘वीरासिम्हा रेड्डी’ और ‘भगवंत केसरी’ जैसी सफल फिल्मों में संगीत दिया, फिलहाल बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म ‘अखंड 2’ का संगीत तैयार कर रहे हैं, जो इस साल दशहरे पर रिलीज होगी।

बालकृष्ण और थमन के बीच की यह जोड़ी शानदार रही है, और बालकृष्ण ने मीडिया में यह कहा कि थमन को अब वह परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। फिल्म ‘डाकू महाराज’ की रिलीज के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “लोग उन्हें थमन नहीं, बल्कि नंदमुरी थमन कहते हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles