पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातें कही हैं, जिनमें तारीफ के साथ-साथ कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी शामिल थीं। राहुल ने ‘हिंदी रश’ से बातचीत में आलिया को टैलेंटेड बताया और कहा कि वह अपनी बहन शाहीन का खूब ख्याल रखती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आलिया, उनकी सगी बहन पूजा भट्ट के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं।
राहुल ने कहा, “आलिया के पास टैलेंट है, वह PR को समझती हैं और उनके साथ यूनिवर्स है। जब आपके पास सबकुछ होता है, तो कायनात खुद-ब-खुद आपके पक्ष में साजिश रचती है।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ दिया, “मेरे हिसाब से वह मेरी बहन पूजा की आधी भी नहीं हैं, चाहे वो टैलेंट हो, लुक्स हो या अट्रैक्शन। पूजा उस दौर की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं और उन्होंने हमारे पिता की विरासत को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया।”
राहुल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका और आलिया का रिश्ता औपचारिक है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच कोई ऐसा बॉन्ड नहीं कि मैं उन्हें फोन करके कहूं कि मिलने आ रहा हूं। वह अब एक मां हैं और बहुत सफल हैं। मैं उनके लिए खुश हूं। उन्हें एक अच्छा जीवनसाथी मिला है और वह शाहीन का जिस तरह ख्याल रखती हैं, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं।”
राहुल और पूजा भट्ट, महेश भट्ट की पहली पत्नी के बच्चे हैं, जबकि आलिया और शाहीन उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटियां हैं।