जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के नए व्लॉग की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कपल को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया और उन्हें ‘निर्दयी’ और ‘संवेदनहीन’ बताया। दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान के साथ कश्मीर घूमने गए थे और हमला होने से ठीक पहले लौट आए थे। हमले के बाद शोएब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वे लोग सुरक्षित हैं और नया व्लॉग जल्द आने वाला है।
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई। यह हमला पुलवामा के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है, जिसने पूरे देश को हिला दिया। ऐसे संवेदनशील माहौल में व्लॉग प्रमोशन को लेकर लोग शोएब और दीपिका पर भड़क गए।
एक यूजर ने रेडिट पर लिखा, “देश शोक में डूबा है और ये लोग व्लॉग प्रमोट कर रहे हैं, हद है!” दूसरे ने कहा, “इतनी बड़ी त्रासदी के बीच इन्हें सिर्फ कंटेंट और व्यूज की पड़ी है।”
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस हादसे को कंटेंट प्रमोशन का जरिया बनाना बेहद असंवेदनशील है। वहीं, कई नामचीन हस्तियों जैसे अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन, सनी देओल और कमल हासन ने इस हमले की तीखी निंदा की है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।