इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ का दूसरा गाना रिलीज, खुशी संग उनकी केमिस्ट्री देख फैंस हुए इंप्रेस
जब यह ऐलान हुआ कि सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, तो फैंस हैरान रह गए। काफी इंतजार के बाद उनकी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ का पहला गाना ‘इश्क में’ रिलीज हुआ, जिसमें उनकी और खुशी कपूर की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
अब इब्राहिम ने फिल्म का दूसरा गाना ‘गलतफमियां’ साझा किया है, जो एक इमोशनल ब्रेकअप सॉन्ग है। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे इस गाने को तुषार जोशी और मधुबंती बागची ने आवाज दी है। गाने में इब्राहिम और खुशी के किरदारों के दर्द और जुदाई को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
फैंस ने की जबरदस्त तारीफ
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इब्राहिम की तारीफ करने लगे।
🔹 एक यूजर ने लिखा, “आपकी एक्टिंग बहुत शानदार है!”
🔹 दूसरे फैन ने कहा, “पहली बार कोई नया एक्टर इतना नैचुरल लग रहा है।”
🔹 किसी ने लिखा, “सारा सही कह रही थी, असली हीरो अब आया है!”
🔹 कई फैंस ने इब्राहिम की तुलना उनके पिता सैफ अली खान से भी की।
इसी महीने होगी फिल्म की रिलीज
‘नादानियां’ का निर्देशन शौना गौतम ने किया है और इसे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
फैंस अब बेसब्री से ‘नादानियां’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज हो सकता है।