बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘मिसेज’ में सान्या मल्होत्रा के पति बने निशांत दहिया को पुरुषों से मिल रहे भद्दे कमेंट्स, बोले – “चूहे मारने की दवा खा लो”

ओटीटी पर इन दिनों जिन फिल्मों की चर्चा जोरों पर है, उनमें सान्या मल्होत्रा स्टारर मिसेज भी शामिल है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, इसमें उठाए गए मुद्दे ने एक बार फिर उस बहस को छेड़ दिया है, जो लंबे समय से पुरुष-प्रधान समाज का हिस्सा रही है। अब इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के पति का किरदार निभाने वाले निशांत दहिया ने दर्शकों की प्रतिक्रियाओं पर खुलकर बात की है और बताया कि उन्हें किस तरह के भद्दे मैसेज मिल रहे हैं।

फिल्म ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

7 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज़ हुई ‘मिसेज’ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। आरती कदव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सान्या ने ऋचा का किरदार निभाया है, जो एक बेहतरीन डांसर है। शादी के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जब वह एक पितृसत्तात्मक परिवार का हिस्सा बनती है। घर की ज़िम्मेदारियों के बीच कब उसकी खुद की पहचान खो जाती है, उसे एहसास तक नहीं होता। धीरे-धीरे यह ज़िम्मेदारियां उत्पीड़न का रूप ले लेती हैं और एक दिन ऐसा आता है जब उसका धैर्य जवाब दे जाता है।

“फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा, उम्मीद नहीं थी”

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में निशांत दहिया ने बताया कि उन्हें फिल्म से इतनी बड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगा था कि यह फिल्म इतने बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी। जब कोई फिल्म बनाई जाती है, तो मकसद सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाने का होता है और उम्मीद की जाती है कि लोग उसे देखें। लेकिन ‘मिसेज’ ने मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाल कर दिया, और मुझे यकीन है कि फिल्म से जुड़े सभी लोग ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे।”

“ऐसे दर्शकों के रिएक्शन देखकर हैरान रह गया”

निशांत ने आगे बताया कि उन्हें ऐसे लोगों से भी कॉल और मैसेज आए हैं, जो आमतौर पर ड्रामा फिल्में नहीं देखते। उन्होंने कहा, “मुझे उन लोगों से भी रिएक्शन मिले हैं, जिन्हें एक्शन और एडवेंचर फिल्में पसंद हैं। लेकिन ‘मिसेज’ ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यह मेरे लिए वाकई चौंकाने वाला था।”

“मुझे कम से कम डिस्क्लेमर देना चाहिए था”

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरे कई दोस्तों ने तो यहां तक कहा कि मुझे फिल्म की रिलीज़ से पहले एक डिस्क्लेमर देना चाहिए था कि इसे अपनी पत्नी के साथ न देखें। (हंसते हुए) अब मेरी पत्नी मेरी हर हरकत पर नज़र रखती है।”

“पुरुषों से मिले सबसे भयानक रिएक्शन”


निशांत ने बताया कि जहां महिलाओं ने उनके अभिनय की सराहना की, वहीं कुछ पुरुषों ने गुस्से से भरे मैसेज भेजे। उन्होंने कहा, “कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें मेरे किरदार दिवाकर से नफरत हो गई, लेकिन वे मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ कर रही थीं। लेकिन सबसे भयानक रिएक्शन मुझे पुरुषों से मिले। कुछ ने तो यहां तक लिख दिया – ‘तुम बेवकूफ हो, जाओ और चूहे मारने की दवा खा लो’।”

“कुछ ऐसा जो पुरुषों को दिवाकर में पसंद नहीं आया”

निशांत ने आगे कहा, “अगर मुझे ऐसे मैसेज किसी लड़की से मिले होते तो मैं समझ सकता था, लेकिन जब पुरुष मुझे इस तरह की बातें कह रहे हैं, तो यह उनके अंदर की किसी बात को छू रहा है। मुझे लगता है कि दिवाकर का किरदार कहीं न कहीं उनकी खुद की सोच या अनुभवों को टच कर गया, और यही वजह है कि वे इतना गुस्सा दिखा रहे हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles