बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में दोनों हाथों में घड़ी पहने नजर आए, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया। किसी ने उनके खराब वक्त का तंज कसा तो किसी ने कहा कि एक घड़ी मां ने पहनाई होगी और दूसरी पत्नी ने। लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक अकेले नहीं हैं, बल्कि बच्चन परिवार में और भी सदस्य हैं जो दो घड़ियां पहनते हैं, और इसके पीछे एक खास वजह है।
दरअसल, इस परंपरा की शुरुआत बच्चन परिवार में अभिषेक की मां जया बच्चन ने की थी। इंडिया टीवी न्यूज़ की 2011 की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अभिषेक यूरोप के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे थे, तब जया बच्चन दोनों हाथों में घड़ियां पहनती थीं। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ऐसा इसलिए करती थीं ताकि उन्हें भारत और यूरोप दोनों जगहों के समय का पता रहे।
View this post on Instagram
धीरे-धीरे यह आदत अमिताभ बच्चन ने भी अपना ली। अभिषेक के मुताबिक, उनके पिता भी दोनों टाइम जोन से अपडेट रहने के लिए दो घड़ियां पहनने लगे, जिससे वे अपने बेटे से सही समय के हिसाब से बातचीत कर सकें।
अभिषेक ने आगे बताया कि यही वजह है कि उनके परिवार में यह परंपरा चली आ रही है। हालांकि, अमिताभ बच्चन की फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप के बाद यह एक फैशन ट्रेंड भी बन गया। अभिषेक अक्सर अलग-अलग ब्रांड्स की घड़ियां पहनते नजर आते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उनके पास महंगी और लग्जरी घड़ियों का शानदार कलेक्शन है।
अब इस दिलचस्प वजह को जानने के बाद शायद उन लोगों को भी जवाब मिल गया होगा, जिन्होंने अभिषेक बच्चन का इस आदत के लिए मजाक उड़ाया था।