बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

गिनीज बुक में दर्ज नाम, सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्में, 70 की उम्र में भी हीरो, करोड़ों की फीस, फिर भी अकेला!

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। इनमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों के स्टार्स शामिल हैं, लेकिन चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यू करने वाले कुछ ही एक्टर्स को बड़ी सफलता मिली। अब तस्वीर में नजर आ रहा यह बच्चा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुका है। अपने 50 साल के फिल्मी करियर में इस अभिनेता ने अलग-अलग भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1960 में बतौर बाल कलाकार अपने सफर की शुरुआत करने वाले यह सुपरस्टार आज 70 साल की उम्र में भी लीड रोल निभाते हैं, लेकिन दो शादियां करने के बावजूद अब अकेले हैं।

कौन हैं ये साउथ सुपरस्टार?

फोटो में दिख रहा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन हैं। कमल हासन ने साल 1960 में तमिल फिल्म कलथुर कन्नम्मा से बतौर चाइल्ड एक्टर अपनी अभिनय यात्रा शुरू की थी। बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म पोट्टमपुच्ची (1975) थी, जबकि बॉलीवुड में उन्होंने 1981 में आई एक दूजे के लिए से डेब्यू किया, जो तेलुगू फिल्म मारो चरित्रा का हिंदी रीमेक थी। कमल हासन चाची 420 जैसी यादगार फिल्म के लिए भी मशहूर हैं, जोकि मिसेज डाउटफायर का हिंदी रीमेक है। उन्होंने इंडियन (1996) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की, जिसने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। बतौर डायरेक्टर उन्होंने विरुमांदी (2004) और हे राम (2000) जैसी चर्चित फिल्में भी बनाई हैं।

सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर में भेजने वाले एक्टर

कमल हासन भारत के पहले अभिनेता हैं, जिन्होंने 1.5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करना शुरू किया था। आज वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक लेते हैं। वह दुनिया के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने अपने हजारों फैन क्लब को एक यूनाइटेड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया कमल हासन नरपानी इयक्कम में तब्दील कर दिया। वह इकलौते भारतीय अभिनेता हैं, जिनकी सात फिल्में ऑस्कर के लिए नामांकित हुई हैं। इनमें सागर, स्वाति मुत्यम, हे राम, इंडियन, नायकन, कुरुथीपुनाल और थेवर मागन शामिल हैं।

गिनीज बुक में नाम और हड्डियों का अनूठा रिकॉर्ड

कमल हासन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। 2021 में उनके एक फैन ने धागों से 7 फीट ऊंची उनकी तस्वीर बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा, कमल हासन के नाम एक और अनूठा रिकॉर्ड है—अब तक वह अपनी 34 हड्डियां तुड़वा चुके हैं, जबकि जैकी चैन के नाम यह आंकड़ा 20 का है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles