सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें बीते दिनों खूब चर्चा में रहीं। कहा जा रहा था कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की थी, हालांकि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक बताया जा रहा है। इसी बीच, एक अवॉर्ड शो में सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ नजर आईं, जहां पैपराजी ने उनसे गोविंदा के बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया। इस पर सुनीता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में सुनीता आहूजा रेड कार्पेट पर ग्लिटरी पीच फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में नजर आईं, जबकि उनके बेटे यशवर्धन क्रीम कलर के सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे। जैसे ही वे रेड कार्पेट पर पोज देने लगे, पैपराजी ने पूछ लिया, “गोविंदा सर कहां हैं?” इस सवाल पर पहले तो सुनीता चौंक गईं और शॉकिंग एक्सप्रेशन के साथ बोलीं, “क्या?” इसके बाद वह हंसने लगीं। एक फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा इवेंट में आखिरी में एंट्री करेंगे, तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण।”
View this post on Instagram
जैसे ही सुनीता और यशवर्धन आगे बढ़ने लगे, एक अन्य फोटोग्राफर ने कहा, “हीरो नंबर 1 की बहुत याद आती है!” इस पर सुनीता तुरंत बोलीं, “हमलोग भी कर रहे हैं।” इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ फैंस उनके जवाब की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके व्यवहार को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में तलाक की खबरों पर सफाई देते हुए सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग रहने की असली वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी, तब उनकी बेटी बड़ी हो रही थी और घर पर कई कार्यकर्ता आते रहते थे। ऐसे में प्राइवेसी बनाए रखने के लिए उन्होंने घर के सामने ही एक ऑफिस ले लिया था। सुनीता ने यह भी कहा, “अगर इस दुनिया में कोई हमें अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाए।”