बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई की शादी में शामिल होने भारत आई थीं। हालांकि, इससे पहले भी वह एक बार हैदराबाद में नजर आई थीं, जहां वह एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ काम कर रही हैं। अब, इसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में वह एक बार फिर मुंबई लौटी हैं। उन्हें कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, लेकिन इस बार लोगों की नजरें उनके लुक से ज्यादा उनके पेट पर अटकी रहीं।
प्रियंका चोपड़ा, जो निक जोनस से शादी के बाद सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की मां बनीं, वर्तमान में लॉस एंजेलिस में रहती हैं और कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। 19 मार्च को वह मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उन्हें लेने के लिए एक चमचमाती लाल ऑडी आई थी। इस दौरान उन्होंने को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और काला चश्मा लगाया था, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चर्चा का विषय उनका बेली बटन बना।
View this post on Instagram
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की नेवल पियर्सिंग पहले से ही चर्चा में रही है, लेकिन इस बार उनकी नाभि पर नजर आ रहा डायमंड बेली बटन खास सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए।
एक यूजर ने कमेंट किया, “जितनी हमारे बाप-दादा की प्रॉपर्टी नहीं, उतना ये बेली पर लटकाए घूम रही है।” दूसरे ने लिखा, “स्वैग गर्ल!” वहीं, एक और फैन ने कहा, “ये अपने काम से ये सब डिजर्व करती हैं!” प्रियंका इस दौरान बिना निक जोनस और बेटी मालती के नजर आईं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 में हैदराबाद में शुरू हुई थी, जिसे बाद में ओडिशा शिफ्ट कर दिया गया।