बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

आयशा जुल्का को मां न बनने का कोई अफसोस? बोलीं- मैं दूसरों को खुश करने के लिए फैसले नहीं लेती

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई। साल 2022 में उन्होंने वेब सीरीज ‘हश हश’ से कमबैक किया और हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में नजर आईं। अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और बच्चे न करने के फैसले को लेकर खुलकर बात की है।

खुद के फैसले पर कायम हैं आयशा जुल्का
आयशा ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग पर बात करते हुए कहा कि बच्चा न करने का फैसला पूरी तरह से उनका अपना था। उन्होंने अपनी स्वतंत्रता को अहम बताते हुए कहा कि वह कभी भी दूसरों को खुश करने के लिए कोई निर्णय नहीं लेतीं। अपने विचारों को खुलकर रखने में उन्हें कोई संकोच नहीं होता, भले ही लोग उन्हें घमंडी समझें। उनके लिए खुद के प्रति सच्चा रहना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें बच्चा न करने का कोई मलाल नहीं, क्योंकि यह उनकी अपनी पसंद थी, न कि किसी और की।

160 बच्चों की देखभाल कर रही हैं आयशा
आयशा ने बताया कि वक्त बदल चुका है और उनके परिवार व पति समीर वशी ने उनके इस फैसले का पूरा समर्थन किया। उन्होंने 2003 में समीर से शादी की थी और 22 साल बाद भी उनके बीच गहरा रिश्ता बना हुआ है। हालांकि, उन्होंने खुद तय किया कि उन्हें अपना बच्चा नहीं चाहिए। इसके बावजूद उन्होंने दो गांव गोद लिए हैं और वहां 160 बच्चों की परवरिश और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है।

बॉलीवुड से दूरी खुद चुनी थी
आयशा ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्मों से दूरी खुद चुनी थी क्योंकि वह एक सामान्य जीवन जीना चाहती थीं और उन्होंने इसे पूरी तरह से इंजॉय किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘कैसे कैसे लोग’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी, जबकि बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म ‘कुर्बान’ थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles