कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव इस वक्त डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के लिए एक पहेली बनी हुई हैं। 3 मार्च को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें 14.2 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि पुलिस ने उनके लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट से 2.1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।
33 वर्षीय रान्या की गिरफ्तारी इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि वह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी और कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।
टेप से चिपकाए सोने की छड़ें, मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट
3 मार्च की रात जब रान्या दुबई से बेंगलुरु लौटीं, तो DRI ने उन्हें तस्करी के सोने के साथ पकड़ा। जांच के दौरान सामने आया कि उन्होंने अपने शरीर, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोने की छड़ें छिपाई थीं। इसके लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया था।
15 दिनों में 4 बार दुबई ट्रिप, हर बार एक ही ड्रेस
खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई थी। जांच में पता चला कि बीते 15 दिनों में रान्या चार बार दुबई गई थीं और हर बार उन्होंने एक जैसे कपड़े पहने थे। उनकी इसी हरकत ने अधिकारियों को शक होने पर मजबूर कर दिया।
30 बार दुबई की यात्रा, हर किलो सोने के बदले 1 लाख रुपये
आगे की जांच में खुलासा हुआ कि रान्या पिछले कुछ वर्षों में करीब 30 बार दुबई जा चुकी हैं और हर बार सोने की तस्करी में शामिल थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हर किलो सोने की तस्करी के बदले 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता था।
DGP की बेटी बताकर बचने की कोशिश
गिरफ्तारी के वक्त रान्या ने खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताया और लोकल पुलिस से संपर्क कर एयरपोर्ट से निकलने की कोशिश की। हालांकि, DRI की टीम ने उन्हें सीधे बेंगलुरु हेडक्वार्टर ले जाकर पूछताछ की। उन्होंने दावा किया कि वह बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई थीं।
17.36 करोड़ की जब्ती – सोना, ज्वेलरी और कैश
DRI अधिकारियों के अनुसार, रान्या के पास से जब्त कुल संपत्ति की कीमत 17.36 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 12.56 करोड़ रुपये का 14.20 किलोग्राम सोना, उनके घर से बरामद 2.1 करोड़ की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपये नकद शामिल हैं।
DGP रामचंद्र राव बोले – “मेरा उससे कोई वास्ता नहीं”
इस पूरे मामले पर DGP रामचंद्र राव ने रान्या से अपने सारे संबंध तोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा, “मेरे पुलिस करियर पर कोई धब्बा नहीं है। मुझे भी मीडिया से ही इस बारे में जानकारी मिली। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। रान्या अब हमारे साथ नहीं रहती, वह अपने पति के साथ अलग रहती है।”