‘पुष्पा’ भारतीय सिनेमा की वह फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और एक ऐसा हीरो दिया जिसकी फैन फॉलोइंग ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘पुष्पा’ हिट रही, ‘पुष्पा 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई, और अब ‘पुष्पा 3’ को लेकर खबरें हैं कि यह 2028 में रिलीज हो सकती है।
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ ने आईएमडीबी के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये के बजट में 350 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। डीएसपी का म्यूजिक सुपरहिट रहा, और फिल्म का गाना ‘ऊ अंटावा’ हर जगह छा गया। इस गाने में समांथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए समांथा पहली पसंद नहीं थीं?
Initially, we considered #KetikaSharma for ‘Oo Antava’ in Pushpa.
– Mythri Ravi at #Robinhood Pre Release Event. pic.twitter.com/hcgmXEFsXT
— Gulte (@GulteOfficial) March 23, 2025
‘ऊ अंटावा’ के लिए पहली पसंद कौन थीं?
हाल ही में साउथ फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के प्री-रिलीज इवेंट में निर्माता रवि शंकर ने खुलासा किया कि ‘ऊ अंटावा’ गाने के लिए पहली पसंद समांथा नहीं, बल्कि केतिका शर्मा थीं। हालांकि, उस वक्त बात नहीं बन पाई। अब केतिका को ‘रॉबिनहुड’ में ‘अधि धा सरप्राइज’ स्पेशल सॉन्ग करने का मौका मिला है। रवि शंकर ने कहा, “हमने ‘पुष्पा’ के लिए सबसे पहले केतिका से संपर्क किया था, लेकिन तब चीजें नहीं हो पाईं। अब ‘रॉबिनहुड’ में उनके साथ काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं।”
कौन हैं केतिका शर्मा?
केतिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और 2021 में एक रोमांटिक फिल्म के जरिए अपने करियर की शुरुआत की। उसी साल वह नागा शौर्य के साथ ‘लक्ष्य’ फिल्म में नजर आईं। 2022 में ‘रंगा रंगा वैभवंगा’ और 2023 में ‘ब्रो’ में साई दुर्गा तेज के साथ दिखीं। 2024 में केतिका ने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली और ‘विजय 69’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा।