समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ से जुड़े विवाद में राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। उन्हें 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने को कहा गया है। इस शो में राखी आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई के साथ पैनलिस्ट के रूप में नजर आई थीं। अब राखी ने एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि उनके पास साइबर सेल को देने के लिए एक भी रुपया नहीं है। साथ ही, उन्होंने देश में हो रहे रेप मामलों पर ध्यान देने की बात भी कही।
राखी ने वीडियो में कहा, “समन भेजने का कोई मतलब नहीं है दोस्तों। आप मुझे वीडियो कॉल कर सकते हैं, मैं आपको सारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू दिया। मैंने किसी को गालियां नहीं दीं। इसलिए समन भेजने का कोई मतलब नहीं है। पहले उन रेप केसों पर एक्शन लें, जिनमें 5-10 साल की, 90 साल की औरतों का मामला पेंडिंग है।”
View this post on Instagram
राखी ने आगे कहा, “मैं तो फुकरी हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है। मैं दुबई में रहती हूं और मेरा कोई काम नहीं है। मैं तो भिखारी हूं, क्या करोगे मुझे बुलाकर? क्या फायदा है? रोज लड़कियों के रेप हो रहे हैं, उन पर तरस खाओ और उनके अपराधियों को सजा दिलवाओ। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, हम तो व्हाइट कॉलर हैं।”
राखी ने यह भी कहा, “मुझे तो कोई लेटर मिला नहीं है, मैं पिछले तीन साल से दुबई में हूं। जो मुझे समन मिले हैं, मैं कहना चाहती हूं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के सेलिब्रिटीज और निर्माता जो अश्लीलता परोसते हैं, उन्हें पहले समन भेजो।”