भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने खिलाफ फैलाई गई एक खबर को ‘फेक’ करार देते हुए चैनल को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। यह पहली बार नहीं है जब रानी ने इस तरह का कदम उठाया है; वह पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुकी हैं। कभी उन्होंने सुसाइड की धमकी दी थी, तो कभी सोशल मीडिया पर किसी यूजर को लात मारने की चेतावनी दी थी। एक ताजा पोस्ट में, रानी ने फेसबुक पर चैनल को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा, “अगर आपने फिर से ऐसी बेवकूफी वाली खबर चलाई तो आपके चैनल पर एफआईआर दर्ज करवा दूंगी। क्या आपके पास कोई सबूत है कि मैंने खेसारी के साथ काम करने से मना किया था या उन्हें डिमोटिवेट किया था? खेसारी जी तो कुछ भी बोल देते हैं, उन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा दिखाना होता है।”
इस खबर में यह दावा किया गया था कि रानी ने खेसारी के साथ काम करने से मना कर दिया था, लेकिन अब वह उनके साथ काम करने को तरस रही हैं। रानी ने चैनल को समझाते हुए कहा, “जब खेसारी लाल हीरो भी नहीं बने थे, तब से मैं काम कर रही हूं। वह ‘नागिन’ में इसलिए थे क्योंकि मैंने कोई विरोध नहीं किया, बल्कि उनका समर्थन किया था। मैं अक्सर चुप रहती हूं, लेकिन अब यह बहुत ज्यादा हो रहा है।”
रानी ने यह भी कहा कि अपने 20 साल के करियर में उन्हें कभी काम के लिए तरसने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने आगे लिखा, “खेसारी लाल की हर बात सही नहीं हो सकती। मैंने और पूरी इंडस्ट्री ने उनका समर्थन किया है। अगर पत्रकारिता करनी है तो सबूत के साथ करना चाहिए। बताना चाहूंगी कि नए एक्टर्स का जितना समर्थन मैंने किया है, उतना कोई हीरोइन नहीं कर सकती, और काम के लिए कभी तरसने का सवाल ही नहीं है।”
रानी चटर्जी ने यह भी बताया कि 2004 में ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से डेब्यू करने के बाद से उन्हें कभी काम के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा। उन्होंने खेसारी लाल पर तंज कसते हुए कहा, “जिस अभिनेता की आप बात कर रहे हैं, उन्होंने अपनी शुरुआत में मदद करने वाले किसी एक्टर की इज्जत नहीं रखी। एक सुपरस्टार को अपने को-स्टार के बारे में बोलते वक्त सोच-समझकर बोलना चाहिए। सच्चाई यह है कि मैं उनकी दोस्त हूं, लेकिन अब शायद मैं यह नहीं कह पाऊंगी। इस तरह के झूठे इल्जाम से मैं आहत हूं।”
इससे पहले, रानी चटर्जी ने एक फेक अकाउंट बनाकर उन्हें परेशान करने वाले यूजर को लात मारने की धमकी दी थी और मुंबई पुलिस से कार्रवाई की अपील की थी। इसके अलावा, 2020 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक शख्स के उत्पीड़न से तंग आकर वह सुसाइड करने की सोच रही हैं। उन्होंने उस समय भी मुंबई पुलिस से एक्शन लेने की अपील की थी।