रविवार, सितम्बर 14, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

रोहित शेट्टी के पिता हैं *डॉन* फिल्म के यह विलेन, अमिताभ बच्चन के साथ किए थे दो-दो हाथ, बिग बी ने कहा- “उन्होंने कभी भी किसी स्टंट के…”

रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्ममेकर्स में से एक हैं, और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित होती हैं। वह खासकर एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, और जिन फिल्मों से उनका नाम जुड़ता है, वह हिट मानी जाती हैं। रोहित शेट्टी को अक्सर स्टंट करते हुए भी देखा जाता है। रोहित के पिता, मुद्दू बाबू शेट्टी, एक प्रसिद्ध एक्शन कोऑर्डिनेटर, फाइट कंपोजर, इंस्ट्रक्टर और स्टंट मास्टर थे। रोहित कई बार अपने पिता के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं।

अमिताभ बच्चन ने भी रोहित के पिता के साथ कई फिल्मों में काम किया था, और उन्होंने एक बार इस बारे में खुलकर बात की थी।

डॉन में किया था काम
एक बार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ने शिरकत की थी, जहां अमिताभ ने डॉन फिल्म में मुद्दू बाबू शेट्टी के साथ अपने काम का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “आपके पिता, मुद्दू शेट्टी सर, जो भी स्टंट होते थे, वो सिखाते और करवाते थे। मुझे कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उनका स्वभाव बहुत मिलनसार था। वह कभी भी किसी स्टंट के लिए जोर नहीं डालते थे। वह कहते थे, ‘अगर हो सकता है, तो बोलो, नहीं तो हम एक डुप्लीकेट से करवा लेंगे।'”


मुद्दू बाबू शेट्टी ने फिल्म डॉन में स्टंट कोऑर्डिनेशन किया था और उनका भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान था। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत सालों तक हमें उनका नाम ही नहीं पता था, वो फाइटर शेट्टी के नाम से फेमस थे।” वहीं, एक और ने लिखा, “बिल्कुल, शेट्टी जी कमाल के थे।” एक अन्य यूजर ने फिल्म त्रिशूल, डॉन और द ग्रेट गैंबलर का नाम लिया। रोहित शेट्टी भी अपने पिता की तरह एक स्टंट डायरेक्टर बने और उन्होंने भी कई बार जबरदस्त स्टंट्स किए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles