बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, और यह ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो रहा है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू आ चुका है। यह किसी फिल्म क्रिटिक का नहीं, बल्कि सेंसर बोर्ड के एक सदस्य से जुड़ा बताया जा रहा है। फिर भी, यह रिव्यू सलमान खान और सिकंदर की टीम के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है।
सिकंदर का पहला रिव्यू आउट?
फिल्म पोर्टल ऑलवेज बॉलीवुड ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर सिकंदर का पहला रिव्यू शेयर किया। इस रिव्यू में लिखा गया, “सिकंदर विस्फोटक, तीव्र और बेहद रोमांचक है। सबसे खास बात यह है कि यह 100% ओरिजिनल कहानी है और किसी साउथ फिल्म का रीमेक नहीं। सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना की ग्रेस इस फिल्म में देखने लायक है।” इसे क्विक सेंसर रिव्यू कहा जा रहा है, जिसका मतलब है कि सेंसर बोर्ड के जिन सदस्यों ने फिल्म देखी, उनमें से किसी ने अपनी राय साझा की है।
सिकंदर का ट्रेलर और रिलीज डेट
सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और एस.जे. सूर्या भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और संगीत प्रीतम ने कंपोज किया है। अब तक रिलीज हुए फिल्म के तीन गाने—जोहरा जबीन, बम बम भोले और सिकंदर नाचे—चार्टबस्टर बन चुके हैं। इस फिल्म के जरिए ए.आर. मुरुगादॉस बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा, जबकि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।