शुक्रवार, मई 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

18 साल बाद खुला राज: ‘पार्टनर’ के लिए सलमान खान को मिली थी गोविंदा से दोगुनी फीस

सलमान खान और गोविंदा की 2007 में आई फिल्म पार्टनर को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। हालांकि फिल्म की कामयाबी और गोविंदा के स्टारडम के बावजूद, उन्हें सलमान खान के मुकाबले आधी फीस मिली थी। हाल ही में लेखक आलोक उपाध्याय ने एक इंटरव्यू में इस राज से पर्दा उठाया है। उनके मुताबिक, पार्टनर के लिए सलमान खान को 10 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि गोविंदा को सिर्फ 5 करोड़ की फीस दी गई थी। लगभग 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

आलोक उपाध्याय ने फिल्म के निर्देशन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि निर्देशक डेविड धवन सेट पर हर पहलू पर पैनी नजर रखते थे—चाहे वो एडिटिंग हो या शूटिंग का एंगल। ‘सोनी दे नखरे’ गाने की शूटिंग के दौरान जब कोरियोग्राफर ने कुछ लॉन्ग शॉट्स प्लान किए, तो डेविड धवन ने तुरंत टोका और कहा, “एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है, दूसरा 5 करोड़—यानी कुल 15 करोड़ रुपये स्क्रीन पर खड़े हैं, और कैमरा सिर्फ उनके पैर दिखा रहा है? क्लोज-अप लो सलमान और गोविंदा का।”

आलोक ने यूट्यूब चैनल लाइट्सकैमरामस्ती के साथ बातचीत में ये भी बताया कि डेविड धवन ने कोरियोग्राफर को यह कहकर समझाया था, “तुम 50 रुपये के फूलदान और 10 रुपये की सजावट शूट कर रहे हो, लेकिन मेरी फिल्म इन चीजों से पैसे नहीं कमाएगी। जो 15 करोड़ के दो हीरे खड़े हैं, उनकी वैल्यू दिखाओ।”

पार्टनर में सलमान और गोविंदा के अलावा कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी अहम भूमिकाओं में थीं। यह फिल्म विल स्मिथ की हॉलीवुड फिल्म हिच से प्रेरित थी और 2010 में इसका ऑफिशियल रीमेक माना गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles