सनी देओल की फिल्म जाट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 12 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने जाट 2 का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें सनी देओल फिर से गोपीचंद मलिनेनी के साथ नजर आएंगे।
सनी देओल ने साउथ इंडस्ट्री के निर्देशकों के साथ काम कर कई हिट फिल्में दी हैं, और उनकी कई फिल्मों के साउथ में रीमेक भी बन चुके हैं। आइए जानते हैं सनी देओल की उन फिल्मों के बारे में जिनका साउथ वर्जन भी दर्शकों को खूब पसंद आया:
- घायल (1990)
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का तमिल रीमेक भारतन (1992), तेलुगू रीमेक गमयम (1998), और कन्नड़ रीमेक विश्वा (1999) के नाम से बनाया गया। - दामिनी (1993)
समाजिक मुद्दों पर आधारित इस फिल्म को तमिल में प्रियंका और तेलुगू में सत्यवती के नाम से रीमेक किया गया, दोनों ही संस्करणों को सराहा गया। - जिद्दी (1997)
इस एक्शन पैक्ड फिल्म का तमिल रीमेक धर्मा के नाम से बना, जिसमें विजयकांत लीड रोल में नजर आए। - घातक (1996)
सनी देओल और राजकुमार संतोषी की यह फिल्म साउथ में आपतुडू (2004) नाम से बनी, जिसमें राजशेखर और अंजला जावेरी मुख्य भूमिकाओं में थे। - बेताब (1983)
सनी देओल की डेब्यू फिल्म का तेलुगू में सम्राट (1987) और कन्नड़ में कार्तिक (2011) के नाम से रीमेक बनाया गया।
सनी देओल की फिल्मों की कहानी और एक्शन का जादू सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा में भी खूब चला है।