फरवरी का महीना प्यार और इश्क के इजहार का महीना होता है, और इस बार ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर गुलाबी रंग बिखेर दिया है। नौ साल बाद फिर से रिलीज़ हुई यह फिल्म री-रिलीज़ फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और बहुत जल्द ‘तुम्बाड’ को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बना सकती है, जिसने री-रिलीज़ पर 32 करोड़ रुपये कमाए थे। शुक्रवार, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर ‘सनम तेरी कसम’ की कमाई में एक और बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है, और यह ‘ये जवानी है दीवानी’ को भी पीछे छोड़ सकती है। बुधवार को छठे दिन भी फिल्म की कमाई की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई। दूसरी ओर, महज सात दिनों के लिए री-रिलीज़ हुई क्रिस्टोफर नोलन की ‘इंटरस्टेलर’ ने भी बुधवार को अपने दबदबे को बरकरार रखा है।
बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में री-रिलीज़ हुई फिल्मों में ‘ये जवानी है दीवानी’ अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है, जिसने री-रिलीज़ पर 26.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात यह है कि हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इमोशनल रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने केवल 6 दिनों में ही देश में 24.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और 28.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है।
‘सनम तेरी कसम’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, sacnilk के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। मंगलवार को इसने 3.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, बुधवार को कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन यह ज्यादा नुकसानकारी नहीं था। अब तक के छह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 24.25 करोड़ रुपये हो चुका है। अनुमान है कि गुरुवार की कमाई के साथ यह फिल्म पहले सप्ताह में देशभर में 27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन आराम से कर लेगी।
2016 में जब ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई थी, तो इसने सिर्फ 9.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फ्लॉप साबित हुई थी, हालांकि उस समय भी वैलेंटाइन वीक था। लेकिन इस बार फिल्म की कहानी कुछ और ही है। ‘तुम्बाड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद, अगर हम देश की दूसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ग्रॉसर की बात करें, तो थलपति विजय की ‘गिली’ (26 करोड़ ग्रॉस) भी इसमें शामिल है। लेकिन अब ‘सनम तेरी कसम’ ने छह दिनों में ही इससे आगे निकलकर ग्रॉस कमाई में नया मुकाम हासिल कर लिया है।
जहां तक विक्की कौशल की ‘छावा’ का सवाल है, फिल्म 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को रिलीज हो रही है, लेकिन इसके बावजूद ‘सनम तेरी कसम’ की शानदार कमाई पर कोई असर नहीं होगा। वैलेंटाइन डे पर इस फिल्म से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की पूरी संभावना है।
दूसरी ओर, क्रिस्टोफर नोलन की ‘इंटरस्टेलर’ ने 7 दिनों के लिए भारत में री-रिलीज की है, और सीमित थियेटर्स में रिलीज होने के बावजूद इसका दबदबा बना हुआ है। इस फिल्म ने छठे दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसका अधिकांश हिस्सा IMAX वर्जन से आया है। ‘इंटरस्टेलर’ ने छह दिनों में 18 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिससे यह भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड री-रिलीज ग्रॉसर बन गई है।