अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। हालांकि, 113.60 करोड़ के नेट कलेक्शन और 149.99 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप मानी गई, क्योंकि इसका बजट 160 करोड़ था। पहले यह फिल्म OTT पर किराए पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देखने की सुविधा मिलने वाली है।
‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एयर स्ट्राइक पर आधारित है, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हमला किया था।
OTT पर कब और कहां देख सकेंगे ‘स्काई फोर्स’?
फिलहाल, ‘स्काई फोर्स’ Amazon Prime Video पर रेंट पर उपलब्ध है, लेकिन 21 मार्च 2025 से इसे सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा।
‘स्काई फोर्स’ की कहानी
फिल्म की कहानी स्क्वाड्रन लीडर टी. विजय (वीर पहाड़िया) के बलिदान पर आधारित है। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले एडवांस फाइटर जेट्स का इस्तेमाल करते हुए भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया था। ऐसे में, विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा (अक्षय कुमार) को जवाबी हमले की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। हालांकि, भारतीय वायुसेना के पास उस वक्त पाकिस्तान के मुकाबले कमजोर लड़ाकू विमान थे, लेकिन फिर भी आहूजा और उनकी टीम ने सरगोधा एयरबेस पर सरप्राइज अटैक कर दुश्मन के कई फाइटर जेट्स को तबाह कर दिया।
इस मिशन के दौरान स्क्वाड्रन लीडर टी. विजय लापता हो जाते हैं। खबर आती है कि उनका विमान नष्ट हो गया है। लेकिन विंग कमांडर आहूजा अपने साथी को नहीं भूल पाते और उसकी तलाश में जुट जाते हैं।
‘स्काई फोर्स’ की कास्ट
जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शरद केलकर, मोहित चौहान, मनीष चौधरी, वरुण बडोला, वीरेंद्र सिंह, अनुपम जोरदार, जयवंत वाडकर और सोहम मजूमदार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।