अभिषेक बच्चन का एक वीडियो इस वक्त खूब चर्चा में है, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों की नजरें उनके दोनों हाथों पर जा पड़ीं, क्योंकि उन्होंने दोनों हाथों में घड़ी पहनी हुई थी। उनका यह अंदाज देखकर लोग हैरान हो गए और इस पर कई मजेदार टिप्पणियां करने लगे।
लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर अभिषेक ने दोनों हाथों में घड़ी क्यों पहन रखी है। एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “एक मां ने पहनाई होगी और एक बीवी ने, बेचारा क्या ही करे?” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “दो दो घड़ियां? लगता है काम ज्यादा मिल गया है।” किसी और ने कहा, “वक्त का क्या भरोसा।” एक यूजर ने तो यह भी कह दिया, “दो दो घड़ी लेकिन वक्त फिर भी खराब चल रहा है।” हालांकि, इस सब के बीच एक बड़ी संख्या में लोग मानते हैं कि अभिषेक एक शानदार अभिनेता हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में ट्विटर (X) पर एक पोस्ट में यह कहा गया कि अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज़्म और नेगेटिविटी का शिकार हो गए हैं, जबकि उनकी फिल्मों की संख्या अच्छी है। इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैं भी बस ऐसा ही महसूस करता हूं, और यह सिर्फ इसलिये नहीं कि मैं उनका पिता हूं।”
अभिषेक बच्चन ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था, “सच्चाई यह है कि अमिताभ जी ने कभी मेरी मदद नहीं की। लोगों को समझना चाहिए कि यह एक धंधा है। अगर आपकी पहली फिल्म के बाद आपको कोई अच्छे नंबर्स नहीं मिलते या लोग आपमें कुछ नहीं देखते, तो आपको अगली फिल्म नहीं मिलेगी। यह जिंदगी की कड़वी सच्चाई है।”