टाइगर श्रॉफ की कॉपी देखकर यूजर्स भी रह गए दंग!
सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल या उन्हें कॉपी करने वाले लोग वायरल होते रहते हैं। अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के डुप्लीकेट पहले भी चर्चा में आ चुके हैं। अब इन सबको टक्कर देने के लिए टाइगर श्रॉफ के एक डुप्लीकेट की एंट्री हुई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस शख्स को देख यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं—कोई कह रहा है कि “टाइगर श्रॉफ नहीं, इलेक्ट्रिक शॉक,” तो कोई पूछ रहा है, “भाई, किसी ने हवा निकाल दी क्या?” आइए, आपको भी दिखाते हैं यह वायरल वीडियो।
टाइगर के डुप्लीकेट को देखकर लोग क्यों हैरान हैं?
इंस्टाग्राम पर sahil_khatri_tiger नाम के अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साहिल नाम का एक शख्स टाइगर श्रॉफ के गाने Whistle Baja पर वॉक करता नजर आ रहा है। उसने ब्लू जींस और रेड ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई है और टाइगर की तरह एक्टिंग करने की कोशिश कर रहा है। उसकी हेयरस्टाइल भी टाइगर से मिलती-जुलती है। इस वीडियो को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कौन हैं साहिल खत्री?
साहिल खत्री इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्रिएटर हैं और उनके 1.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने वीडियोज में टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग और स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। उनके कंटेंट को देख यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, “टाइगर श्रॉफ नहीं, इलेक्ट्रिक शॉक!” तो दूसरे ने मजाक में कहा, “तेरी आती नहीं, मेरी हंसी जाती नहीं!” कुछ यूजर्स ने तो उन्हें “टाइगर श्रॉफ की थर्ड कॉपी” तक कह दिया।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं!