टीवी शो ‘निशा और उसके कजन्स’ में नजर आ चुके एक्टर विभु राघव पिछले तीन साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे हैं। वह न्यूरोएंडोक्राइन कोलोन कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन महंगे ट्रीटमेंट के कारण आर्थिक दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस सिंपल कौल ने मदद की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से विभु के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग और दुआएं मांगी हैं।
सिंपल कौल ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में भर्ती विभु की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सभी को हैलो, एक बार फिर हम अपने दोस्त विभु राघव के कैंसर के इलाज के लिए फंड जुटा रहे हैं। वह चौथे स्टेज के कोलोन कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें न केवल आर्थिक मदद बल्कि आपकी दुआओं की भी जरूरत है।”
इलाज के लिए फंड की जरूरत
सिंपल कौल ने आगे बताया कि विभु का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है, लेकिन इलाज का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है और फंड की कमी हो रही है। उन्होंने केटो लिंक साझा करते हुए लिखा, “हमारी बायो में फंडिंग लिंक मौजूद है। कृपया किसी भी तरह से मदद करें, यह उनके ठीक होने में बहुत सहायता करेगा।”
View this post on Instagram
कैंसर शरीर में फैल चुका है
विभु राघव पहले भी अपने कैंसर जर्नी के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहे हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया था कि कीमोथैरेपी की दूसरी साइकिल चल रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अब कैंसर उनके लिवर, स्पाइन, हड्डियों और फेफड़ों तक फैल चुका है।
बीमारी से डर गए थे, लेकिन हौसला नहीं खोया
विभु ने वीडियो में यह भी स्वीकार किया था कि जब उन्हें पता चला कि कैंसर पूरे शरीर में फैल चुका है, तो वह कई दिनों तक डर के साए में रहे। लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और उम्मीद नहीं छोड़ी। डॉक्टरों के अनुसार, कीमोथैरेपी ही उनके लिए आखिरी विकल्प बचा है, जिससे कैंसर के बढ़ने की रफ्तार रोकी जा सकती है और ट्यूमर को छोटा किया जा सकता है।
सिंपल कौल और उनके दोस्तों ने पहले भी विभु के इलाज के लिए फंड जुटाया था, लेकिन अब तक का सारा फंड खर्च हो चुका है। ऐसे में वह एक बार फिर से सभी से आर्थिक मदद की अपील कर रही हैं, ताकि विभु का इलाज जारी रह सके और वह इस जंग को जीत सकें।