बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

शशि कपूर के बेटे करण कपूर पत्नी संग मुंबई पहुंचे, कैमरा देखते ही सिर झुका कर निकल गईं लोरना

करण कपूर और पत्नी लोरना की मुंबई में झलक, कैमरों के सामने सिर झुकाकर आगे बढ़ीं लोरना

शशि कपूर के बेटे करण कपूर हाल ही में रणधीर कपूर के बर्थडे और आदर जैन की शादी में नजर आए थे। लंबे समय बाद उनकी झलक देखकर बॉलीवुड मीडिया और फैंस बेहद उत्साहित हुए थे। करण की पब्लिक अपीयरेंस ने लोगों को उनके मॉडलिंग दिनों की याद दिला दी। अब एक बार फिर करण चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी लोरना कपूर के साथ मुंबई में स्पॉट किए गए।

करण कपूर हाल ही में मुंबई के एनएमएसीसी में ‘फैंटम ऑफ द ओपेरा’ की ओपनिंग नाइट में पहुंचे थे। ब्लू कार्पेट पर करण अपनी पत्नी लोरना के साथ दिखाई दिए। कैमरों के सामने पोज़ देने के बाद जब उनसे सोलो फोटो की रिक्वेस्ट की गई, तो लोरना सिर झुकाकर साइड हो गईं और आगे निकल गईं।

फैंस बोले- हूबहू शशि कपूर की तरह दिखते हैं करण
करण के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कॉमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “सेम टू सेम शशि कपूर जी जैसे दिखते हैं,” तो किसी ने कहा, “करण सबसे बेहतरीन मॉडल थे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “करण बिल्कुल अपने पिता की तरह लगते हैं, जैसे शशि कपूर अपने यंग डेज़ में पृथ्वीराज कपूर की तरह दिखते थे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


बॉलीवुड छोड़कर बन गए मशहूर फोटोग्राफर
करण कपूर ने 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, कुछ साल बाद 1988 में वह यूके चले गए और फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया। आज वह दुनिया के नामी फोटोग्राफर्स में शुमार हैं। हाल ही में जब करण से बॉलीवुड में वापसी को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे वापसी करना अच्छा लगेगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग मुझे देखना चाहेंगे या नहीं!”

‘बॉम्बे डाइंग’ ऐड से मिले थे जबरदस्त फैंस
एक दौर में करण कपूर न सिर्फ अभिनेता बल्कि एक पॉपुलर मॉडल भी थे। उन्हें ‘बॉम्बे डाइंग’ के विज्ञापन में काफी पसंद किया गया था। बतौर एक्टर उन्होंने ‘जुनून’, ’36 चौरंगी लेन’, ‘सल्तनत’, ‘लोहा’ और ‘अफ़सर’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

शशि कपूर और जेनिफर कपूर के बेटे हैं करण
करण कपूर, दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और जेनिफर कपूर के बेटे हैं। उनका जन्म 18 जनवरी 1962 को मुंबई में हुआ था। उनके भाई कुणाल कपूर और बहन संजना कपूर भी फिल्म और थिएटर से जुड़े रहे हैं। 1988 में बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद करण यूके शिफ्ट हो गए, जहां उन्होंने फोटोग्राफी में करियर बनाया। आज वह एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं। करण और लोरना के दो बच्चे हैं—बेटी आलिया कपूर और बेटा जैक कपूर।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles