Chhaava Advance Booking Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है, जिसके चलते इसकी एडवांस बुकिंग में धुआंधार कमाई हो रही है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए करोड़ों की एडवांस बुकिंग कर ली है। आइए जानते हैं कि ‘छावा’ ने अब तक प्री-टिकट सेल में कितनी कमाई की है।
‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन किया?
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग 8 फरवरी से शुरू हुई थी, और तब से विक्की कौशल की फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब तक, फिल्म ने बीएमएस पर 200K+ टिकटों की बिक्री दर्ज की है। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और अभी भी एडवांस बुकिंग से कुछ दिन बाकी हैं। सैकनिल्क द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘छावा’ ने प्री-टिकट सेल में पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है।
फिल्म के देश भर में अब तक 2,15,062 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसमें:
- हिंदी 2D में सबसे ज्यादा 1,96,290 टिकट बिके हैं।
- हिंदी IMAX 2D में 4,069 टिकटों की प्री सेल हुई है।
- हिंदी 4DX में 879 टिकट बिके हैं।
- हिंदी ICE में 324 टिकटों की बुकिंग हुई है।
अब तक ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में 5.65 करोड़ की कमाई की है, और ब्लॉक सीटों के साथ ये आंकड़ा 7.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘छावा’ ने ‘स्काई फोर्स’ का रिकॉर्ड तोड़ा
‘छावा’ ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ते हुए 2025 में सबसे बड़ी प्री-सेल करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग डे के लिए 3.82 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई थी, जबकि ‘छावा’ ने 5 करोड़ से ज्यादा की प्री सेल दर्ज की है।
‘छावा’ ने तोड़ा ‘देवा’ और री-रिलीज़ ‘सनम तेरी कसम’ का रिकॉर्ड
अपनी शानदार एडवांस बुकिंग (5.65 करोड़) के साथ, छावा ने प्री-टिकट बिक्री खत्म होने से पहले ही शाहिद कपूर की देवा और री-रिलीज़ सनम तेरी कसम के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, देवा ने अपने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ की कमाई की थी, जबकि सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ ने 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा के साथ 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे और स्काई फोर्स की 15.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग को पार कर सकेंगे।