बॉलीवुड में स्टार्स के बीच प्रतिस्पर्धा और दुश्मनी एक सामान्य बात है, जो अक्सर दर्शकों के सामने भी आती है। कोई भी अभिनेता नहीं चाहता कि उसकी भूमिका दूसरे से कम आंकी जाए, खासकर जब फिल्म में कई बड़े स्टार्स होते हैं। ऐसी ही स्थिति 1982 में रिलीज हुई फिल्म अर्थ के दौरान भी देखने को मिली थी, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में स्मिता पाटिल और शबाना आजमी दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 80 के दशक में दोनों का करियर उचाईयों पर था और अर्थ की सफलता ने उनके करियर को और ऊंचा किया। फिल्म में स्मिता और शबाना को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाया गया था, जिसमें स्मिता ने शबाना की सौतन का किरदार निभाया था। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में स्मिता को यह भूमिका नहीं, बल्कि नौकरानी का रोल दिया गया था?
43 साल बाद शबाना ने किया खुलासा
जी हां, शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में 43 साल बाद यह खुलासा किया कि फिल्म में स्मिता पाटिल को पहले नौकरानी का किरदार दिया गया था, लेकिन बाद में यह भूमिका बदलकर उन्हें सौतन कविता का रोल दे दिया गया। इसके बजाय, नौकरानी का किरदार रोहिणी हट्टंगडी ने निभाया। शबाना ने यह भी बताया कि स्मिता के फिल्म में आने के कारण उनके फुटेज में कमी आई थी।
स्मिता पाटिल पर फोकस था कैमरा
शबाना ने यह भी साझा किया कि विजय तेंदुलकर ने कहा था कि अर्थ की कहानी में पूजा (शबाना) पर ज्यादा फोकस होना चाहिए था क्योंकि यह एक पत्नी की कहानी थी, लेकिन दूसरी औरत (सौतन) का होना भी जरूरी था। फिल्म में स्मिता को ज्यादा फुटेज मिली और कैमरा अक्सर उन पर फोकस करता था। इस बदलाव से शबाना का फुटेज कम हो गया था। शबाना आजमी को इस फिल्म में अभिनय के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था। अर्थ को IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है।