टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चारू एक कमरे में बैठकर सूट और उसके फैब्रिक की खासियत बताते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चारू अब ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं। आमतौर पर इस तरह के वीडियो वे ही इन्फ्लुएंसर बनाते हैं जो किसी ब्रांड का प्रमोशन कर रहे होते हैं या फिर खुद का प्रोडक्ट बेचते हैं।
चारू का यह वीडियो देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल, चारू ने ‘Charu Closet’ नाम से एक पेज शुरू किया है, जिस पर वह खुद के प्रोडक्ट्स—खासतौर पर कपड़ों—के वीडियो शेयर करती हैं। यानी अब चारू ने वाकई में कपड़े बेचने का काम शुरू कर दिया है।
लोगों की हैरानी की एक वजह चारू का बॉलीवुड कनेक्शन भी है। चारू असोपा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स-वाइफ हैं। इस नाते वह सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी रह चुकी हैं। शायद यही वजह है कि इंटरनेट यूजर्स उन्हें इस वीडियो में देखकर ज्यादा चौंक गए।
View this post on Instagram
वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई कमेंट कर रहा है, “आप तो सुष्मिता सेन की भाभी हो ना?” तो कोई लिख रहा है, “बेचारी के कैसे दिन आ गए।” हालांकि दूसरी तरफ कई लोग चारू की मेहनत और हिम्मत की भी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “वेल डन मैम, आपकी हिम्मत को सलाम है।” तो किसी ने कहा, “कम से कम कुछ तो कर रही हैं, मेहनत कर रही हैं।”
चारू का यह वायरल वीडियो ‘नमस्ते बॉलीवुड’ नामक एक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है। असली वीडियो और उनके बिजनेस से जुड़े बाकी कंटेंट ‘Charu Closet’ पेज पर देखा जा सकता है।