स्वरा भास्कर ने एक बार फिर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, जब लोगों ने उनके पति फहाद अहमद के होली न खेलने पर सवाल उठाए। हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली स्वरा ने ट्रोल्स की टिप्पणियों को नजरअंदाज करने के बजाय स्पष्ट जवाब दिया।
दरअसल, स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अपनी बेटी राबिया के साथ रंगों में सराबोर दिखीं, जबकि उनके पति फहाद बिना रंग के नजर आए। इसका कारण था कि फहाद रमजान के चलते रोजे पर थे। हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर अनावश्यक कमेंट्स करते हुए धर्म और त्योहार को लेकर सवाल उठाए।
View this post on Instagram
स्वरा ने इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा, “हैप्पी होली याओ! बस एक छोटी सी याद दिलाने वाली बात—बिना किसी को मजबूर किए भी त्योहार मनाना और खुशियां बांटना पूरी तरह संभव है।” उनके इस जवाब ने ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी।
स्वरा और फहाद की शादी 2023 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी, और उसी साल उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया। एक हाई-प्रोफाइल अंतरधार्मिक कपल होने के कारण वे अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं, लेकिन स्वरा हर बार अपने तर्कपूर्ण जवाबों से उन्हें करारा जवाब देती हैं।
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को भी ऐसी ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जब लोगों ने उनके पति ज़हीर इकबाल के होली से गायब होने पर सवाल उठाए। हालांकि, सोनाक्षी ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब देकर स्थिति साफ कर दी।