शुक्रवार, जून 27, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कपूर खानदान के बेटे संग रहा अफेयर, आमिर और ऋतिक की फिल्मों के लिए गाए हिट गाने, टाइगर और सिद्धार्थ के साथ दी सुपरहिट फिल्में – क्या आपने पहचाना कौन हैं ये अभिनेत्री?

बॉलीवुड में कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की, और उन्हीं में से एक हैं यह टैलेंटेड एक्ट्रेस, जिन्होंने 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बड़े पर्दे पर कदम रखा। फिल्मों में डेब्यू से पहले वह कई टीवी शोज में नजर आ चुकी थीं और कम उम्र से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। हम बात कर रहे हैं तारा सुतारिया की, जो न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि बेहतरीन डांसर, सिंगर और स्केच आर्टिस्ट भी हैं।

टैलेंट की मल्लिका तारा सुतारिया
तारा ने बचपन से ही कला की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने महज 6 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था और आमिर खान की तारे ज़मीन पर और ऋतिक रोशन की गुज़ारिश जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गा चुकी हैं। तारा को शास्त्रीय बैले, कंटेम्पररी, मॉडर्न और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग लंदन से मिली है। उन्होंने भारत ही नहीं, लंदन और टोक्यो जैसे शहरों में भी म्यूजिक कॉन्सर्ट किए हैं और कई म्यूजिक एल्बम्स में अपनी आवाज दी है। उन्हें 2008 में पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)


टीवी से फिल्मों तक का सफर
तारा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डिज़्नी चैनल के पॉपुलर शो द सुइट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर और ओए जस्सी में काम किया था। 2010 में वह डिज़्नी के शो बिग बड़ा बूम में वीडियो जॉकी के तौर पर भी नजर आईं। फिल्मों में कदम रखने से पहले तारा मॉडलिंग की दुनिया में भी सक्रिय थीं, और उन्होंने यूनानी सिरप साफी के लिए विज्ञापन भी किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)


पर्सनल लाइफ भी रही सुर्खियों में
तारा की निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रही। वह कपूर खानदान के एक्टर आदर जैन को चार साल तक डेट कर चुकी हैं। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और हाल ही में आदर जैन ने अलेखा वासिनी से 21 फरवरी 2025 को शादी कर ली।

तारा सुतारिया आज भले ही बॉलीवुड में सीमित दिखती हों, लेकिन उनके टैलेंट की लिस्ट काफी लंबी है, जिसने उन्हें एक ऑलराउंडर कलाकार बना दिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles