बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

भोजपुरी फिल्म ‘पिंजरा’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, फैंस बोले – जबरदस्त और दिल छू लेने वाला!

भोजपुरी फिल्म ‘पिंजरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव की नई फिल्म ‘पिंजरा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत ही इतनी दमदार है कि यह दिल को छू जाता है। इसमें काजल का किरदार जेल में नजर आता है, जहां उससे पूछा जाता है कि उसने अपने पति की हत्या क्यों की। जवाब में वह रोते हुए कहती है कि उसने कुछ नहीं किया। इसके बाद दिखाया जाता है कि जेल में उसे बेरहमी से टॉर्चर किया जाता है।

फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चलती है। ‘पिंजरा’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब काजल यादव के पिता उसकी शादी की बात करते हैं, तो वह मना कर देती है। इसके बाद परिवार में चर्चा होती है कि शादी बराबरी वालों में ही होनी चाहिए। कहानी भावनात्मक मोड़ तब लेती है जब काजल रोते हुए अपने पिता से कहती है, “इन आंसुओं का बहुत मोल है बाबूजी, यही हमारा आसरा है।”

‘पिंजरा’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल

फिल्म में काजल की शादी हो जाती है, लेकिन ससुराल में उसे तमाम अत्याचारों का सामना करना पड़ता है। फिर अचानक एक दिन उसके पति की मौत हो जाती है और उसे झूठे आरोप में जेल भेज दिया जाता है, जहां उसे अमानवीय यातनाएं सहनी पड़ती हैं। ट्रेलर ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। फैंस ने न केवल कहानी बल्कि राज कुमार के फौजी अवतार की भी जमकर तारीफ की है। एक फैन ने लिखा, “राज कुमार भाई, क्या धांसू एंट्री मारी है!” तो दूसरे ने कहा, “काजल यादव की एक्टिंग ने दिल जीत लिया।” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “गर्दा उड़ा दिया एकदम!”

‘पिंजरा’ की स्टार कास्ट

फिल्म ‘पिंजरा’ में काजल यादव और राज कुमार के अलावा माया यादव, शिवेंद्र यादव, संजय वर्मा, स्वीटी सिंह, सूर्या द्विवेदी, गोपाल चौहान और राजेश तौमर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे माया यादव ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर और लेखक जीवन सुजान हैं।

‘पिंजरा’ का ट्रेलर देखें:

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles