नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज एडोलेसेंस (Adolescence) दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है, और इसका प्रभाव बॉलीवुड तक भी पहुंचा है। मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने इसे एक असाधारण कृति बताते हुए कहा कि यह पारंपरिक कहानी कहने की सीमाओं को तोड़ती है। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं पहला नहीं हूं जो यह कह रहा है, लेकिन ‘एडोलेसेंस’ ने वेब सीरीज का एक नया मानक स्थापित किया है। यह पारंपरिक तीन-चरणीय संरचना से अलग हटकर पात्रों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को उजागर करती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। यह कहानी कहने का एक अलग स्तर है—इसे जरूर देखें।”
वहीं, निर्देशक सुधीर मिश्रा ने इस सीरीज की सराहना तो की, लेकिन भारत में ऐसी रचनात्मक आज़ादी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने शेखर कपूर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भारत में हमें इस तरह का कंटेंट बनाने की इजाजत नहीं मिलेगी। किसी को इसे एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में बनाना चाहिए—ऐसी रचना जो हमारी अपनी हो, जो प्रयोगधर्मी हो, रुककर सोचने दे, भटकने दे, और वहां पहुंचे जहां कहानी उसे ले जाए।”
चार एपिसोड की इस सीमित सीरीज एडोलेसेंस का निर्देशन फिलिप बारांटिनी ने किया है। इसमें स्टीफन ग्राहम (एडी मिलर), ओवेन कूपर (जेमी मिलर), एश्ले वाल्टर्स (डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ल्यूक बास्कॉम्ब), क्रिस्टीन ट्रेमार्को (मांडा मिलर), और एरिन डोहर्टी (ब्रियोनी एरिस्टन) प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।