गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

यह ‘इंजेक्शन’ लगते ही नाचने पर हो जाओगे मजबूर, फिर मत कहना पहले नहीं बताया!

‘बिग बॉस 14′ की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेत्री निक्की तंबोली ने हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘बदनाम’ के गाने ‘इंजेक्शन लगा दो’ के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस गाने को लेकर निक्की बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने इसे एक ऐसा ट्रैक बताया है, जो सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगा। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखने और ‘बदनाम’ का हिस्सा बनने को लेकर बेहद रोमांचित हूं! यह गाना निश्चित रूप से हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देगा।”

‘इंजेक्शन लगा दो’ गाने को मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। यह गाना हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘बदनाम’ का हिस्सा है, जिसमें जय रंधावा, जैस्मिन भसीन और मुकेश ऋषि मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

अगर निक्की तंबोली के करियर की बात करें, तो उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने सफर की शुरुआत की थी। साल 2019 में उन्होंने तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चिकाती गडिलो चिताकोटुडु’ से अभिनय जगत में कदम रखा। इसके बाद वह तमिल फिल्म ‘कंचना 3’ में ‘दिव्या’ के किरदार में नजर आईं और फिर तेलुगू फिल्म ‘थिप्पारा मीसम’ में भी काम किया।

निक्की को हिंदी दर्शकों के बीच असली पहचान सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से मिली, जहां वह तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद वह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा बनीं, जिसे दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फिल्माया गया था, हालांकि वह इसमें 10वें स्थान पर रहीं।

रियलिटी शोज के अलावा, निक्की कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2022 में वह ‘द खतरा-खतरा शो’ में दिखाई दीं, जिसे कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया था। इसके अलावा, उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हिंदी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के गाने ‘कॉकटेल’ में भी परफॉर्म किया।

2024 में निक्की ने ‘बिग बॉस मराठी 5’ में भी हिस्सा लिया, जहां उनकी दोस्ती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरबाज पटेल से हुई। दोनों की करीबी दोस्ती चर्चा में रही।

वर्तमान में निक्की तंबोली कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना और राजीव अदातिया जैसे कई लोकप्रिय सितारे भी शामिल हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles