बॉलीवुड सितारों के संघर्ष की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं—किसी ने किसी डायरेक्टर को असिस्ट किया, तो किसी ने सपोर्टिंग रोल्स निभाए। वहीं, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने कोरियोग्राफर्स की टीम में शामिल होकर डांस सीखा और शुरुआती दिनों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। करिश्मा कपूर के एक हिट डांस सॉन्ग में भी दो ऐसे ही कलाकार नजर आ रहे हैं, जो अब बड़े बैनर्स की फिल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं। अपने करियर की शुरुआत में इन्हें बैकग्राउंड डांसर बनकर भी काम करना पड़ा था।
करिश्मा कपूर के पीछे डांस कर रहे दो टॉप एक्टर्स
इंस्टाग्राम पर My Life My Rules नाम के एक हैंडल ने करिश्मा कपूर के आइकॉनिक डांस नंबर का एक वीडियो शेयर किया है। इस गाने में करिश्मा अपनी एनर्जी से सबको इंप्रेस कर रही हैं, लेकिन बैकग्राउंड डांसर्स भी कुछ कम नहीं हैं। अगर आप गौर से देखेंगे, तो पीछे दो ऐसे डांसर्स दिखेंगे, जो बाद में बड़े सितारे बन चुके हैं। वीडियो में शाहिद कपूर दो लाइन पीछे डांस करते नजर आ रहे हैं, जिनकी हवा में उड़ती जुल्फें उन्हें पहचानने में मदद करती हैं। वहीं, कुछ और लाइन पीछे जुगल हंसराज भी दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
यह गाना 1997 में रिलीज हुई फिल्म दिल तो पागल है का सुपरहिट ट्रैक “ले गई ले गई, दिल ले गई ले गई” है। शाहिद कपूर, जिन्हें अब जब वी मेट, उड़ता पंजाब और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है, अपने करियर के शुरुआती दिनों में बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं। वहीं, जुगल हंसराज, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मासूम में अपनी पहचान बनाई थी और बाद में मोहब्बतें में बतौर हीरो नजर आए, इस गाने में भी दिख रहे हैं।