शुक्रवार, मई 9, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

49 साल के इस हैंडसम एक्टर ने पहली बार 13 साल की बेटी संग किया स्क्रीन शेयर, लोग बोले- बाप-बेटी नहीं, भाई-बहन लग रहे हैं!

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी बेटी सितारा ने पहली बार एक कपड़ों के ब्रांड के कमर्शियल में साथ काम किया. इस मजेदार ऐड में पापा-बेटी की जोड़ी शॉपिंग पर जाती है, और लौटने के बाद सितारा उन्हें जेन-जी की भाषा सिखाती है. वीडियो में महेश बाबू अपने लंबे बालों वाले लुक में नजर आए, जो उनकी आने वाली फिल्म एसएसएमबी 29 के लिए है, जिसे एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. यह ऐड महेश बाबू और सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसमें सितारा उन्हें ड्रिप (फैशन सेंस), वाइब और फैम जैम जैसे जेन-जी शब्द सिखाते हुए दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trends (@trends.official)


फैंस ने लुटाया प्यार
पिता-बेटी की जोड़ी को देखकर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि वे पिता और बेटी से ज्यादा भाई-बहन लग रहे हैं. बता दें कि सितारा इससे पहले म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने अपने पापा के साथ स्क्रीन शेयर की है. इससे पहले वह महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा के ‘पेनी’ म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं.

महेश बाबू का वर्कफ्रंट
हाल ही में महेश बाबू ने एसएसएमबी 29 का ओडिशा शेड्यूल पूरा किया. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. कोरापुट में एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान एक अहम सीन ऑनलाइन लीक हो गया था, जिसके बाद मेकर्स ने सुरक्षा बढ़ा दी. एसएसएमबी 29 एक मेगा-बजट फिल्म है, लेकिन एसएस राजामौली ने अब तक इसके कलाकारों और क्रू की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles