Court Movie Box Office Collection: दो दिनों में बजट वसूल, होली पर बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल!
होली के मौके पर 14 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट, गुजराती फिल्म ऑल द बेस्ट पांड्या, कन्नड़ फिल्म पेरुसु और तेलुगू फिल्में दिलरुबा व कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबड़ी शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में से जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबड़ी है।
तेलुगू लीगल ड्रामा कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबड़ी ने रिलीज के महज दो दिनों में अपना बजट निकाल लिया है। क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 8.9 करोड़ रुपये की कमाई भारत में कर ली है। पहले दिन 4.15 करोड़ और दूसरे दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस की बात करें तो यह आंकड़ा 15.90 करोड़ तक पहुंच चुका है।
The lovely Telugu audience have stood up for great cinema, giving a BLOCKBUSTER VERDICT ❤️🔥#CourtTelugu collects a gross of 15.90+ CRORES WORLDWIDE in 2 days 💥💥
Book your tickets for #Court now!
▶️ https://t.co/C8ZZHbyhHW#CourtStateVsANobody ⚖️
Presented by Natural Star… pic.twitter.com/BAQlhw4XUQ— Wall Poster Cinema (@walpostercinema) March 16, 2025
अगर जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट की बात करें तो यह 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है, जिसने पहले दिन 4 करोड़ की ओपनिंग ली और दूसरे दिन 4.65 करोड़ कमाए। इसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई 8.65 करोड़ रही, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 10 करोड़ तक ही पहुंच पाई।
गौरतलब है कि कोर्ट फिल्म राम जगदीश के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म है। इस लीगल ड्रामा में प्रियादर्शी पुलीकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी, पी. साई कुमार, हर्षा वर्धान, रोहिणी, सुभालेखा सुधाकर, सुरभि प्रभावथि और राजाशेखर अनिंगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत किया है, जिसे नानी ने प्रस्तुत किया था।