होली पार्टी में असहज हुईं शहनाज गिल, रंग लगाने वाले शख्स पर भड़के फैंस!
बिग बॉस 13 में अपने जॉली अंदाज से मशहूर हुईं शहनाज गिल अब बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुकी हैं। सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। फैंस उनके फनी अंदाज और खूबसूरती के दीवाने हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो एक होली पार्टी का है। इस वीडियो में एक शख्स के रंग लगाने पर शहनाज असहज महसूस करती नजर आ रही हैं। क्लिप देखने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में शहनाज गिल होली पार्टी में वाइट ओवरसाइज़्ड शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। बिना मेकअप लुक में सनग्लासेस और खुले बालों के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, वीडियो में एक पल ऐसा आता है जब एक शख्स, जो कुर्सी पर खड़ा है, उनके चेहरे पर जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश करता है।
View this post on Instagram
जैसे ही वह व्यक्ति शहनाज के चेहरे पर रंग लगाता है, एक्ट्रेस असहज महसूस करने लगती हैं और रंग हटाने की कोशिश करती हैं। तभी कुछ फीमेल फैंस उनके पास आती हैं और फोटो क्लिक कराने लगती हैं। शहनाज खुद को शांत रखते हुए मुस्कुराकर तस्वीरें खिंचवाने लगती हैं, लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव से उनकी असहजता साफ झलकती है।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा, “कितना बदतमीज आदमी है, इसे तमीज नाम की चीज़ ही नहीं है!” दूसरे ने कहा, “अगर सिद्धार्थ वहां होते, तो इस आदमी की क्लास लगा देते। शहनाज कितनी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही हैं!” तीसरे यूजर ने लिखा, “बदतमीज इंसान, ऐसे लोगों को किसी भी पार्टी में बुलाना ही नहीं चाहिए!”
फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस शहनाज के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं।