सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाट की शूटिंग में व्यस्त हैं। बहुत जल्द इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, और इससे पहले सनी पाजी ने सेट, बिहाइंड द सीन और अपने ठहरने की जगह की झलक साझा की है। वीडियो में सबसे पहले सनी ने वह स्थान दिखाया जहां वह रह रहे हैं, जहां अभी काफी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसके अलावा, गदर स्टार ने सेट पर होने वाली मस्ती और बिहाइंड द सीन पलों को भी साझा किया। कभी वह गाड़ी चलाते नजर आए, तो कभी सेट पर बैठकर सैलेड इंजॉय करते दिखे। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, “जाट ट्रेलर जल्द आ रहा है – तेरा #Jaat”।
View this post on Instagram
फिल्मी फ्रंट पर दमदार लाइनअप
सनी देओल के पास इस वक्त कई शानदार फिल्में हैं। एक ओर जाट की शूटिंग जोरों पर चल रही है, तो दूसरी ओर बॉर्डर 2 भी पाइपलाइन में है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। गदर 2 की अपार सफलता के बाद से बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों की भारी डिमांड थी, और मेकर्स ने इसका फायदा उठाते हुए फिल्म पर तेजी से काम शुरू कर दिया। जहां जाट पूरी तरह सनी देओल के कंधों पर टिकी है, वहीं बॉर्डर 2 में उनके साथ वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह अहान शेट्टी, यानी सुनील शेट्टी के बेटे की दूसरी फिल्म होगी।