शनिवार, मई 3, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

1 मई को बॉक्स ऑफिस पर छाई साउथ की ये फिल्म, दो दिन में बजट पार कर बनाई शानदार कमाई

HIT 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3:
1 मई 2025 को सिनेमाघरों में बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड की कुल 6 फिल्में रिलीज हुईं—रेड 2, रेट्रो, थंडरबोल्ट्स, हिट द थर्ड केस, टूरिस्ट फैमिली और द भूतनी. इनमें से नानी की हिट द थर्ड केस ने जबरदस्त कमाई करते हुए सबका ध्यान खींचा है. इस फिल्म ने न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में भी शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक कि सूर्या की रेट्रो, जिसने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग ली थी, उसे भी हिट 3 ने पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही 60 करोड़ का बजट पार कर लिया, जिससे यह पहले वीकेंड में ही एक हिट फिल्म के रूप में उभरकर सामने आई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन भारत में 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 10 करोड़ रुपये तक पहुंचा। इस तरह तमिल, हिंदी और मलयालम वर्जन को मिलाकर भारत में दो दिन की कुल कमाई 31.09 करोड़ रुपये हो गई है।

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन हिट 3 ने 38 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन यह बढ़कर 60 करोड़ तक पहुंच गई। इसी के साथ यह फिल्म रेड 2 और रेट्रो से आगे निकल गई है।

तुलना करें तो रेड 2 ने दो दिन में भारत में 31 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं रेट्रो ने भारत में 26.75 करोड़ और ग्लोबली लगभग 40 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

क्या आप जानना चाहेंगे कि फिल्म को दर्शकों से कैसा रिव्यू मिल रहा है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles