शनिवार, जुलाई 5, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Upcoming OTT Releases: फरवरी के आखिरी हफ्ते में मारधाड़ और सस्पेंस से भरपूर हैं ये सीरीज और मूवीज

New OTT Release This Week: फरवरी का आखिरी सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। इस सप्ताह कई ऐसी वेब सीरीज और मूवीज रिलीज हो रही हैं जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इन अपकमिंग ओटीटी रिलीज़ (Upcoming OTT Release) में आपको भरपूर मारधाड़, सस्पेंस और रोमांच का अनुभव मिलेगा।

आइए जानते हैं 24 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक कौन-कौन सी लेटेस्ट थ्रिलर सीरीज और मूवीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली हैं।

जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls)
पाँच जिद्दी लड़कियों की जोश और जुनून से भरी कहानी जिद्दी गर्ल्स वेब सीरीज में 27 फरवरी को देखने को मिलेगी। इसका ट्रेलर देखकर फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।

डब्बा कार्टल (Dabba Cartel)
क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के शौक़ीनों के लिए Netflix पर 28 फरवरी को डब्बा कार्टल वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इस मल्टी-स्टारर सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे और गजराव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आश्रम 3 पार्ट 2 (Aashram 3 Part 2)
बॉबी देओल स्टारर आश्रम वेब सीरीज के तीसरे सीजन का पार्ट 2 28 फरवरी को MX Player पर स्ट्रीम होगा। इसके ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

रीचर सीजन 3 चौथा एपिसोड (Reacher Season 3 Episode 4)
Amazon Prime Video पर Reacher सीरीज का तीसरा सीजन 20 फरवरी को रिलीज हुआ था। इस सीजन के तीन एपिसोड पहले ही स्ट्रीम हो चुके हैं, और अब 27 फरवरी को सीजन 3 का चौथा एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा।

reacher3

सुडल पार्ट 2 (Suzhal Part 2)
Amazon Prime Video पर 28 फरवरी को Suzhal: The Vortex का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। पहले सीजन की सफलता के बाद, यह सीरीज दर्शकों को एक बार फिर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानी पेश करेगी।

लव अंडर कंट्रक्शन (Love Under Construction)
साउथ सिनेमा की रोमांटिक कॉमेडी Love Under Construction का ट्रेलर रिलीज के बाद सिनेप्रेमियों के बीच काफी चर्चा में है। यह सीरीज 28 फरवरी को Jio Hotstar पर रिलीज होगी।

संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)
साउथ फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है, अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक्शन और कॉमेडी से भरपूर मूवी 1 मार्च को Zee5 पर स्ट्रीम होगी।

इन सभी लेटेस्ट सीरीज और मूवीज़ के साथ फरवरी का आखिरी सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles