बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार का पत्ता काटने वाला था ये बॉलीवुड एक्टर? परेश रावल का बड़ा खुलासा – ‘इसको राजू समझ के…

Hera Pheri 3 की परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग, मजेदार डायलॉग्स और आइकॉनिक तिकड़ी ने 2000 की इस क्लासिक कल्ट फिल्म को खास बना दिया है। इसकी वजह से पिछले 25 सालों से यह फिल्म और इसके कलाकार दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। पहली और दूसरी फिल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी ने दर्शकों को खूब हंसाया और अब लोग तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Hera Pheri 3 के बारे में चर्चा लंबे समय से हो रही थी, और सालों से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले खबरें थीं कि प्रियदर्शन की बजाय इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे और राजू के किरदार में अक्षय कुमार की जगह कोई और एक्टर नजर आएगा। लेकिन अब फिल्म वही आइकॉनिक तिकड़ी के साथ बन रही है और निर्देशन प्रियदर्शन ही करेंगे।

कार्तिक आर्यन थे राजू का किरदार निभाने वाले
परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि पहले राजू के किरदार में अक्षय कुमार की जगह फिर हेरा फेरी में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था। उन्होंने फिल्म भी साइन कर दी थी, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में परेश रावल ने कहा, “उस वक्त कहानी कुछ और थी। कार्तिक को राजू समझकर लाया गया था, लेकिन बाद में वो एक अलग ही किरदार बन गए।”

फिर हेरा फेरी से नाखुश थे परेश रावल
परेश रावल, जो हेरा फेरी में बाबूराव का किरदार निभाते हैं, ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह फिर हेरा फेरी से संतुष्ट नहीं थे। हालांकि फिल्म को सफलता मिली, मगर उनका मानना था कि इसने पहले वाली मासूमियत खो दी थी। उन्होंने कहा, “मैं और सभी लोग ज़्यादा ओवरकॉन्फिडेंट थे। इससे फिल्म की मासूमियत चली गई। मैंने नीरज से कहा था कि ये बहुत ज्यादा हो रहा है, ज़रूरी नहीं है। मैंने कहा था कि पहले वाली सिंप्लीसिटी रखो। ज्यादा भरने से मामला बिगड़ जाएगा। लोग तो हर बात पर हंसेंगे, लेकिन हमें हर हाल में अपने किरदार को सही ढंग से पेश करना था।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles