बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

विक्की कौशल ने ‘संजू’ के ड्रंक सीन को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘सच में पी थी शराब’

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने 2018 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ में अपने किरदार कमली को लेकर खुलासा किया। विक्की ने बताया कि फिल्म में उनके ड्रंक सीन के लिए उन्होंने सच में शराब पी थी।

ड्रंक सीन के लिए सच में पी शराब

ABP न्यूज के सवाल पर कि क्या उन्होंने वाकई में ‘संजू’ के एक सीन के लिए शराब पी थी, इस पर विक्की ने जवाब दिया-
“हां, मैंने ऐसा किया था। आमतौर पर ड्रंक सीन हाई ऑन इमोशन होते हैं। जब आप ऐसे सीन शूट करते हैं, तो यह आधे घंटे में खत्म नहीं होता, बल्कि 5 घंटे तक चलता है। अलग-अलग एंगल से शूटिंग की जाती है, इसलिए सीन में नैचुरल इमोशन बनाए रखना जरूरी था।”

‘ड्रंक सीन मोनोलॉग होते हैं और लंबे होते हैं’

विक्की ने आगे बताया- “या तो मैं ड्रंक स्टेट की कंटीन्यूटी बनाए रख सकता था या फिर इमोशन पर ध्यान दे सकता था। मैंने तय किया कि मैं ड्रंक रहूंगा, ताकि मुझे एक्टिंग पर फोकस न करना पड़े और मैं सीधे इमोशन पर ध्यान दे सकूं। आमतौर पर ऐसे सीन मोनोलॉग होते हैं, लंबे होते हैं और इनका इमोशनल लेवल काफी हाई रहता है, इसलिए मैंने यह तरीका अपनाया।”

‘छावा’ में निभाएंगे संभाजी महाराज का किरदार

विक्की कौशल जल्द ही फिल्म ‘छावा’ में संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना येसूबाई का किरदार निभा रही हैं, जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में दिखाई देंगे। यह ऐतिहासिक ड्रामा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles