शनिवार, मई 10, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

राहुल वैद्य के ‘जोकर’ वाले बयान पर कोहली फैमिली का रिएक्शन, बोले- बेवकूफी से विराट का नाम घसीटा गया

विराट कोहली और सिंगर राहुल वैद्य के बीच विवाद अब और गहरा हो गया है। हाल ही में राहुल द्वारा विराट को “जोकर” कहने के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गर्म है। विराट के फैंस जहां राहुल को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अब विराट के बड़े भाई विकास कोहली भी इस मामले में सामने आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल को लूज़र कहकर फटकार लगाई है। विकास की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और यूज़र्स उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं।

विकास कोहली का तीखा पोस्ट
इंस्टाग्राम थ्रेड पर विकास कोहली ने राहुल वैद्य पर निशाना साधते हुए लिखा, “अगर ये लड़का अपनी सिंगिंग पर मेहनत करता तो खुद के दम पर फेमस हो जाता। लेकिन फिलहाल ये बेवकूफ विराट के नाम का इस्तेमाल करके सुर्खियों में आने की कोशिश कर रहा है। कितना बड़ा लूज़र है।”

क्या है पूरा विवाद?
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक हो गई। बाद में विराट ने सफाई देते हुए कहा कि यह इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम गड़बड़ी के कारण हुआ। उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट भी शेयर किया। इसके बाद राहुल वैद्य ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में विराट और उनके फैंस को “जोकर” कहा। उन्होंने लिखा कि लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं और उनके परिवार को भी निशाना बना रहे हैं, जो कि गलत है। इसी के साथ उन्होंने विराट के फैंस को “2 कौड़ी के जोकर” कहा।

राहुल ने यह भी दावा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, और कहा कि हो सकता है कि यह भी किसी “ग्लिच” की वजह से हुआ हो।

क्या आपको लगता है कि ये विवाद और बढ़ेगा या यहीं थम जाएगा?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles