सलमान खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ और इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शंस आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, जो तमिल और हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। जैसे ही ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हुआ, फैंस ने इसकी जमकर तारीफ की और इसे देखकर कई लोग उत्साहित दिखे। हालांकि, रात होते-होते कुछ यूजर्स ने इस टीजर को लेकर हैरान करने वाले कमेंट्स किए, जिनमें इसे हालिया रिलीज हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ और प्रभास की ‘सालार’ से तुलना की गई। इन तुलना और आलोचनाओं के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई।
‘सिकंदर’ के इस टीजर में हाई-एड्रेनालाईन एक्शन सीन और दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। सलमान खान के एक्शन सीन और कड़ी मेहनत को देखकर उनके फैन्स ने उसे सराहा और उनका ये टीजर दिलों में बस गया। ढेर सारे फैंस इस टीजर को देखकर निहाल हो गए और सलमान के एक-एक एक्शन को खुद में समाहित कर लिया। लेकिन फिर कुछ ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने बड़े ध्यान से इस टीजर को देखा और वे वो सब चीजें महसूस कर रहे थे जो आम फैंस नहीं देख पाए थे। इन आलोचकों ने फिल्म के कुछ एक्शन सीन और डायलॉग्स को लेकर अपनी राय रखी और यहां से विवाद की शुरुआत हुई।
Every MASTERPIECE has its CHEAP COPY#SikandarTeaser pic.twitter.com/XqCIKFVitw
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 देश प्रेमी (@RakshakKabir) February 27, 2025
Every MASTERPIECE has its CHEAP COPY#SikandarTeaser pic.twitter.com/XqCIKFVitw
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 देश प्रेमी (@RakshakKabir) February 27, 2025
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस टीजर में दिखाए गए एक्शन सीन को प्रभास की ‘सालार’ से मिलते-जुलते पाया। एक्शन सीन में सलमान खान दुश्मनों पर लात-घूंसे बरसाते हुए दिख रहे थे, और कुछ यूजर्स ने इसे प्रभास के ‘सालार’ के एक्शन सीन से तुलना की। खासकर एक सीन को लेकर यूजर्स ने इसे ‘सालार’ की सस्ती नकल बताया। कुछ लोगों ने तो ‘सिकंदर’ के डायलॉग्स को भी साधारण करार दिया और यह तक कह दिया कि यह डायलॉग्स रविकुमार स्टाइल के किसी बदमाश के डायलॉग्स जैसे हैं। एक यूजर ने यह भी कहा, “एक्शन नीरस था, हालांकि आखिरी शॉट अच्छा था, लेकिन उससे मुझे ‘सालार’ की याद आई।”
#Salaar × #Sikandar 🥵🔥 pic.twitter.com/yloGpjA9gQ
— . (@Praveenmudhir1) February 27, 2025
लेकिन, उन यूजर्स को जिन्होंने ‘सिकंदर’ की आलोचना की, उन्हें बाकियों ने सोशल मीडिया पर अच्छे से जवाब दिया। कुछ सलमान के फैंस ने कहा कि अगर फिल्म कॉपी लग रही है तो आलोचकों को अपनी आंखों का इलाज करवाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे सालार फिल्म बहुत पसंद आई, लेकिन मुझे लगता है कि सिकंदर के मेकर्स ने सालार के सीन की नकल करने की कोशिश की। हालांकि, सच कहूं तो सालार का यह सीन पूरे टीजर में सबसे बेसिर पैर वाला सीन था।”
वहीं, कुछ यूजर्स ने ‘सिकंदर’ के टीजर को ‘टाइगर’, ‘पठान’, और ‘जवान’ जैसी फिल्मों के टीजर से मिलते-जुलते पाया। इन यूजर्स का कहना था कि टीजर में कुछ नया नहीं था और यह उन्हीं फिल्मों जैसे दिखा। इन टिप्पणियों को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों फिल्मों के सीन का कोलाज बनाया और सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दी।
Ek dialogue Batado Jo samajh aaya ho #SikandarTeaser pic.twitter.com/1yqXtrXVEm
— Aditya Chopra (SRK)🧢 (@adichopra_yrf) February 27, 2025
फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर ने जैसे ही सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाया, फिल्म के रिलीज की तारीख को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गईं। ‘सिकंदर’ को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। शुरुआती अफवाहों के अनुसार, फिल्म 28 मार्च को रिलीज हो सकती है, लेकिन विदेशों में जो एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, उसमें रविवार, 30 मार्च को रिलीज डेट दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साल 2025 में ईद का त्योहार 30 या 31 मार्च को मनाया जाएगा, जिससे फिल्म की रिलीज तारीख भी उसी दिन के आस-पास हो सकती है।
फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर ने जहां कुछ लोगों को निराश किया है, वहीं कई फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं और इसे सलमान खान का बेहतरीन एक्शन अवतार मानते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के पूर्ण रिलीज होने पर दर्शकों का क्या रिएक्शन होता है और क्या यह टीजर के विवादों से आगे बढ़कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी।