एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की अर्जी दाखिल की है, ने वुमन्स डे अपने करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस जश्न की कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के साथ एन्जॉय और डांस करती नजर आईं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “सिर्फ प्यार, दयालुता और सम्मान। हमेशा आभारी।”
इससे पहले धनाश्री वर्मा को अभिषेक बच्चन की फिल्म “बी हैप्पी” की स्क्रीनिंग में भी देखा गया था। वायरल वीडियो में वह सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए नजर आईं और पैपराजी से कहा कि फिल्म देखने के बाद वह काफी इमोशनल महसूस कर रही हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनाश्री ने क्रिकेटर से 60 करोड़ की एलिमनी मांगी है। हालांकि, उनके परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए गलत अफवाहें फैलाने पर नाराजगी जताई। बयान में कहा गया, “हम एलिमनी को लेकर किए जा रहे निराधार दावों से बेहद नाराज हैं। स्पष्ट कर दें— ऐसी कोई रकम न कभी मांगी गई, न ही ऑफर की गई। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह की गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से न सिर्फ दोनों पक्षों को, बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटा जा रहा है। हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्य जांचें और सभी की निजता का सम्मान करें।”