अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता शुरू से ही चर्चा में रहा है। जहां उनकी डेटिंग लाइफ सुर्खियों में रही, वहीं अब ब्रेकअप के बाद भी दोनों खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी सिंगल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। न्यूज 18 शोशा रील अवॉर्ड्स के दौरान, ‘सिंघम अगेन’ एक्टर ने सिंगल होने पर मजाकिया अंदाज में कहा, “आज मैं अकेला ही सही… अकेले से याद आया, मुझे लगता है कि अकेले रहना मेरे और आपके लिए बुरा नहीं है।”
इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा, “इसका फायदा हम सबको है, क्योंकि मुझे दो होस्ट होने के पैसे मिलेंगे और आपको बकवास कम सुननी पड़ेगी।” अर्जुन ने यह भी कहा कि आजकल लोगों का अटेंशन स्पैन काफी कम हो गया है, इसलिए कम बातें ही बेहतर हैं।
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप को काफी समय हो चुका है। यह खबर सबसे पहले पिछले साल दीवाली के दौरान सामने आई थी, जब एक पार्टी में अर्जुन ने कहा था, “अभी मैं सिंगल हूं, रिलैक्स!” हालांकि, इसके बाद जब मलाइका के पिता का निधन हुआ, तब अर्जुन उनके परिवार का साथ देते नजर आए थे।
हाल ही में, अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने इंडियाज बेस्ट डांसर में जज बनीं मलाइका अरोड़ा के डांस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरी बोलती सालों से बंद हो चुकी है, और मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं।” हालांकि, उन्होंने मलाइका की तारीफ करते हुए आगे कहा, “मुझे अपने सभी पसंदीदा गाने सुनने का मौका मिला, जो उनके करियर और लाइफ को दर्शाते हैं। जिस तरह का संगीत, प्रदर्शन और जुनून उन्होंने दिखाया है, वह काबिले-तारीफ है। आपको इस तरह सम्मानित होते देखना शानदार लगा।”