गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

अथिया शेट्टी ने अपनी 25 दिन की नन्ही परी का नाम किया रिवील, पहली झलक देख अनुष्का शर्मा भी हो गईं भावुक

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसकी खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इस खबर के बाद सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने प्यार और शुभकामनाएं लुटाईं। अब अथिया ने अपनी लाडली की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है और साथ ही उसका नाम भी बताया है। तस्वीर में केएल राहुल अपनी बेटी को गोद में थामे हुए हैं, जबकि अथिया उन्हें प्यार भरी नजरों से निहार रही हैं। हालांकि, बच्ची का चेहरा अभी नहीं दिखाया गया है।

अथिया और राहुल ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है, जिसका अर्थ है – भगवान का तोहफा। इस खूबसूरत नाम और तस्वीर पर अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, सामंथा रुथ प्रभु, शोभिता धुलिपाला और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने प्यार जताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)


अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने नवंबर 2024 में अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी। हालांकि, बच्ची का जन्म अप्रैल में होना था लेकिन मार्च में ही उनके घर खुशियां आ गईं। प्रेग्नेंसी के दौरान अथिया ने एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

बात करें उनकी लव स्टोरी की तो, अथिया और राहुल की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और 2023 में दोनों ने शादी कर ली। यह शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इनकी शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles